संभल, अगस्त 19 -- श्री सनातन धर्म सभा पुराना बाजार बहजोई के तत्वावधान में सोमवार को श्री रामलीला कमेटी पुराना बाजार की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। गोविन्द वार्ष्णेय को अध्यक्ष तथा कुशांक वार्ष्णेय को कोषाध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा राम भगतजी को सह-कोषाध्यक्ष, तनुज गुरू व वैभव शंकर को महामंत्री, शिवम टंडन व आशीष बजाज को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया। संरक्षक कपिल गुप्ता ने बताया कि बैठक में सभी पदाधिकारियों ने श्रीरामलीला के सफल आयोजन के लिए समर्पण और सहयोग का संकल्प लिया। इस दौरान तीरथ वार्ष्णेय, अजय तंबाकू, विनोद नेताजी, रजनीश कुमार, राजेश कुमार संगम, सतीश कुमार, कपिल वार्ष्णेय, अमर वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...