मिर्जापुर, अगस्त 19 -- मिर्जापुर,संवाददाता। नगर के बरियाघाट स्थित पंचमुखी मादेव के सत्संग हाल में सोमवार को रामलीला कमेटी बरियाघाट की बैठक अध्यक्ष अमरेश मिश्रा की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान एतिहासिक दशहरा मेले को देखते हुए पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया। अध्यक्ष की ओर से जारी सूची के अनुसार कुल 93पदाधिकारियों को नियुक्त किया गया। शत्रुघ्न केशरी, आकाश दुबे, हेमंत सिंह, अखिलेश मिश्रा, राजीव शुक्ला, अलंकार जायसवाल, मृत्युंजय त्रिपाठी, विनय कुमार पांडेय, सुशील झुनझुनवाला, पवन मालवीय समेत कुल 29 उपाध्यक्ष, संतोष कुमार ऊमर महामंत्री, राधेश्याम गुप्ता,दिलीप पांडेय, सुशील कुमार, दीपा ऊमर, हर्षित खत्री, सनत केशरी, सत्यनारायण केशरवाली समेत 28 मंत्री, रविंद्र कुमार को गुप्ता को कोषाध्यक्ष, राहुल जैन, भावना बरनवाल, भरत लाल ऊमर और विवेक अग्रवाल को स...