प्रयागराज, अगस्त 31 -- नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। नैनी कोतवाली क्षेत्र डांडी ढाल के पास रविवार भोर में हुए सड़क हादसे में डांडी बाजार रामलीला कमेटी के अध्यक्ष की मौत हो गई। डांडी बाजार में रहने वाले अनुज कुमार विश्वकर्मा (52) की डांडी ढाल पेट्रोल पंप के सामने ढाबा है। वह आदर्श रामलीला कमेटी, डांडी नैनी के अध्यक्ष थे। इसके साथ ही वह व्यापार मंडल डांडी के संरक्षक भी थे। रविवार भोर में वह ढाबे से पैदल सड़क पार करके पेट्रोल पंप की ओर जा रहे थे, तभी नए पुल की ओर से आए तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह काफी दूर जा गिरे। ढाबा के कर्मचारी और आसपास के लोगों ने घायल अनुज को पहले नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां से उन्हें एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अनुज की मौत से डांडी बाजार में ग...