शामली, अगस्त 11 -- रामलीला ट्रस्ट के तत्वावधान मे रामलीला उत्सव 2025 के लिए तैयारिया शुरू कर दी गई है। रामलीला ध्वज पूजा अर्चना के उपरान्त नगर के मुख्य मार्गो से परिक्रमा कराकर रामलीला मंचन स्थल पर श्रद्धा के साथ स्थापित कराया गया। इस दैज्ञरान मंचन समिति के पदाधिकारी व नगर के जिम्मेदार शामिल रहे। जलालाबाद मे रामलीला मंचन हेतू रामलीला ट्रस्ट के तत्वावधान मे तैयारिया प्रारम्भ हो गई है इसके लिए परम्परागत रूप से रक्षा बंधन को निकाले जाने वाली ध्वज परिक्रमा एक दिन बाद रविवार को शाम 4 बजे श्री दुर्गा देवी मन्दिर मे रामलीला के घ्वज पूजन विधि विधान से प0 राजेन्द्र प्रसाद एवं पण्डित चन्द्रमोहन शास्त्री द्वारा कराया गई। जिसके बाद ढोल नगाडो के साथ घ्वज परिक्रमा नगर के मुख्य मार्गो आर्यनगर, मोती बाजार, प्रताप चौंक, कुरैषी चौंक बम्बा चौंक, रामनगर, कटै...