देहरादून, सितम्बर 25 -- ऋषिकेश। शहर में रामलीला आयोजन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद बना हुआ है। गुरुवार को श्री रामलीला कमेटी सुभाष बनखंडी के पदाधिकारी ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एसडीएम के रामलीला के आयोजन को लेकर रोक के बावजूद इसका मंचन चल रहा है। मंचन रोकने को लेकर कमेटी के अध्यक्ष विनोद पाल ने ऋषिकेश कोतवाल की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। कहा कि मंचन के साथ ही दूसरा पक्ष कमेटी को लेकर लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा कर रहा है। उन्होंने दूसरे पक्ष पर फर्जीवाड़ा कर कमेटी का गठन करने का भी आरोप लगाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...