आरा, सितम्बर 27 -- आरा। शहर के रामलीला मैदान में रामलीला मंचन के छठे दिन सूर्पनखा नक् छेदन, खरदूषण वध और सीता हरण का मंचन किया गया। नगर रामलीला समिति के तत्वाधान में बनारस के कलाकारों की ओर से सूर्पनखा नक छेदन, खरदूषण वध और सीता हरण का मंचन किया गया। इसमें सूर्पनखा की ओर से राम और लक्ष्मण से शादी करने की गुजारिश की जाती है पर दोनों भाइयों के इनकार करने पर सूर्पनखा आग बबूला हो जाती है और आक्रमण करने लगती है, जिससे लक्ष्मण अपने बाणों से उसके नाक को काट देते हैं। इसके बाद सूर्पनखा वहां से अपने भाई खरदूषण के पास जाती है और सारा वृत्तांत बतलाती है। खरदूषण अपने दल बल के साथ युद्ध करने आता है और उसका वध हो जाता है। इसका बदला लेने के लिए रावण छल से सीता का अपहरण कर लेता है।मौके पर संरक्षक मंडल में महंत 1008 किंकर दास,लाल दास राय, रामेश्वर प्रसाद,...