बक्सर, सितम्बर 27 -- 14 वां दिन सूर्पणखा नाक कट जाने के बाद खर-दूषण व त्रिसरा के पास जाती है प्रभु श्रीराम से माता सीता कहती हैं कि आप सोने का हिरण ला दीजिये फोटो संख्या 28 कैप्सन- शनिवार को किला मैदान में कृष्ण लीला का मंचन करते कलाकार। बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। किला मैदान में चल रही रामलीला के 14 वें दिन शनिवार को सूर्पणखा नासिका भंग व सीताहरण प्रसंग का मंचन किया गया। वहीं कृष्णलीला के दौरान भक्त प्रह्लाद चरित का मंचन हुआ। रात में हुई रामलीला में लोगों ने देखा कि भगवान श्रीराम, लक्ष्मण व सीता जी सती अनुसूइया से मिलते हुए आगे बढ़ते हैं। फिर सरभंग ऋषि से मिलते हैं। वहां उनका उद्धार करते हुए आगे प्रस्थान करते हैं और मार्ग में अगस्त्य ऋषि से मार्गदर्शन प्राप्त करते हुए पंचवटी में निवास करते हैं। वहां श्रीराम अपने अनुज लक्ष्मण को सुंदर उ...