मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर, वसं। सिकंदरपुर गोशाला में श्रीरामलीला के आठवें दिन शुक्रवार को सुग्रीव मिलन व लंका दहन के मंचन ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। विंध्य के पर्वत पर ही सुग्रीव की मुलाकात वानर राज केसरी से हुई। केसरी ने सुग्रीव की सहायता के लिए अपने पुत्र हनुमान को उनके पास छोड़ दिया। सुग्रीव ने वहीं अपनी सुरक्षा के लिए एक छोटी-सी सेना गठित की। फिर एक दिन माता सीता को खोजते हुए प्रभु श्रीराम और लक्ष्मण ऋष्यमूक पर्वत पहुंचे। नाटक के मंचन के मौके पर दीपक पोद्दार, भगवान लाल महतो, किशोर सर्राफ, जीतू सर्राफ, मनोज सर्राफ, सौरभ साह, श्याम डालमिया, आशीष पोद्दार, आयुष चौधरी, संजय अग्रवाल, कृष्ण ड्रोलिया, सूरज जालान आदि उपस्थित थे। लंका में प्रवेश और सीता की खोज भगवान राम के दूत के रूप में हनुमानजी सीता माता की खोज में लंका पहुंचे,...