कौशाम्बी, सितम्बर 27 -- गोराजू गांव की रामलीला में गुरुवार की रात नगर दर्शन और फुलवारी लीला का मंचन किया गया। कथा प्रसंग के अनुसार मुनि विश्वामित्र से अनुमति लेकर श्रीराम व लक्ष्मण जनकपुर देखने जाते हैं। वहां पहुंचने पर जनकपुर वासी उन्हें देखकर मोहित हो जाते हैं। इसी बीच अष्ट सखी संवाद होता है, जिसमें दिखाया गया कि सखियां राम-लक्ष्मण के रंग-रूप का आपस में बखान करती हैं। सखियां दोनों भाइयों पर पुष्पवर्षा करने लगती हैं। दोनों भाई विश्वामित्र के पास लौटकर शयन करते हैं। सुबह होने पर गुरु की पूजा के लिए दोनों भाई फुलवारी फूल लेने पहुंचते हैं। वहीं पर श्री राम का माता सीता से प्रथम मिलन होता है। माता सीता गिरिजा स्तुति कर अपने लिए योग्य वर मांगती हैं। रामलीला मंचन के दौरान कमेटी अध्यक्ष ठाकुर राजेश सिंह, उपाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव, मेला अध्यक्ष ...