गोरखपुर, अक्टूबर 2 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। रामलीला समिति आर्य नगर की ओर से मानसरोवर रामलीला मैदान में आयोजित रामलीला में लक्ष्मण को शक्ति बाण लगता देख श्रद्धालुओं की आंखें नम हो उठीं। मंचन में दिखाया गया कि जब रावण को लक्ष्मण के मूर्छा से बाहर आने की सूचना मिलती है तो रावण प्रयत्न करके अपने भाई कुंभकरण जो 6 महीने में सोता है और एक दिन जगाता है को बहुत प्रयत्न करके जगाता है। राम कुंभकरण में युद्ध होता है कुंभकरण का वध राम कर देते हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से दीपजी अग्रवाल, राजीव रंजन अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, संतोष राजभर, अनुराग गुप्ता, भागवत दास अग्रवाल, नवोदित त्रिपाठी, जयदित सिंह, अमन व अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...