आरा, सितम्बर 30 -- आरा। पुरानी नगर रामलीला समिति के तत्वावधान में मंगलवार को बनारस के कलाकारों द्वारा लक्ष्मण शक्ति और राम विलाप का मंचन किया गया। इसमें कलाकारों की ओर से दिखाया गया कि रावण के पुत्र मेघनाद द्वारा चलाए गए शक्ति वाण से लक्ष्मण मूर्छित हो जाते हैं। लक्ष्मण का मूर्छित होना वानर सेवा के लिए बड़ा संकट हो जाता है। जब लक्ष्मण मूर्छित हो जाते हैं तो राम अत्यंत दुखी और विचलित हो जाते हैं। वे आम मनुष्य की तरह अपने भाई को मूर्छित होता देख रोने और विलाप करने लगते हैं और भाव विभोर हो जाते हैं। तब हनुमान जी द्रोण पर्वत से संजीवनी बूटी लाते हैं और उसके प्रयोग से लक्ष्मण को होश आ जाता है। संजीवनी बूटी एक विशेष जड़ी बूटी है जो हिमालय के कंदराओं में मिलती है इससे मूर्छित व्यक्ति को जीवनदान मिल जाता है। हनुमान के इस कार्य से लक्ष्मण को होश आ...