अमरोहा, सितम्बर 26 -- हसनपुर। श्रीशिव महामंडल रामलीला समिति के संयोजन में नगर के श्रीझारखंड महादेव शिवाला मंदिर के पास रामलीला मैदान में चल रही रामलीला के छठे दिन गुरुवार रात मां सीता के कन्यादान का मंचन हुआ। इस दौरान दर्शक भावुक हो गए। मंचन का शुभारंभ समिति अध्यक्ष पंडित योगेंद्र शर्मा एवं प्रबंधक राकेश अग्रवाल ने प्रभु श्रीराम की आरती कर किया। कलाकारों ने बहुत ही सुंदर तरीके से जनकपुरी में बारात का आगमन, प्रभु श्रीराम एवं माता जानकी का विवाह, माता जानकी का कन्यादान एवं बारात की विदाई की लीला का मंचन किया। इस दौरान योगेंद्र शर्मा, राकेश अग्रवाल, गिरधारी लाल सैनी, पुनीत अग्रवाल, अमर सिंह सैनी, अर्जुन यादव, प्रवीण प्रजापति आदि मौजूद रहे। उधर, रहरा अड्डे के पास चल रही रामलीला में गुरुवार रात मंथरा-कैकई संवाद हुआ। इस दौरान अध्यक्ष जगवीर मौर्...