मऊ, सितम्बर 24 -- मधुबन। तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा दरगाह में 112 साल पुरानी प्राचीन रामलीला की शुरुआत हुई। पहले दिन नारद मोह प्रसंग का सफल मंचन हुआ। जिसे देख दर्शक भाव विभोर हो गए। मंचन में कलाकारों के सशक्त और प्रभावी अभिनय की दर्शकों ने भरपूर तालियों के साथ सराहना की। पूरे वातावरण में श्री राम जय राम जय जय राम के जयकारों से भक्ति का माहौल बन गया था। नारद मुनि के अहंकार के चूर-चूर होने और उनके पछतावे के दृश्यों ने दर्शकों को भावुक कर दिया। इससे पहले मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सालिक मद्देशिया एवं अवधेश जायसवाल ने आरती कर रामलीला मंचन का आरम्भ किया। इस दौरान अजय शुक्ला, मनोज शुक्ला, रिंकू मल्ल, सुनील मौर्य, शिव शंकर राजभर, सुजीत मद्देशिया, कैलाश राजभर सहित अन्य मौजूद रहे। नारद मुनि का संवाद सुन दर्शक हुए उत्साहित मुहम्मदाबाद गोहना। श्री ...