आगरा, सितम्बर 30 -- रामलीला महोत्सव में मंगलवार को गोवर्धन की राधा रसिक बिहारी संस्थान के कलाकारों ने शहर के नदरई गेट स्थित प्रभु पार्क एवं बारहद्वारी मंच पर रामलीला का मंचन किया गया। हनुमान राम मिलन, बाली वध, सीता की खोज, सुरसा का वध, लंका दहन का मंचन किया गया। लंका में आग लगते ही श्रीराम और हनुमान के जयकारे गूंजे। रामलीला का प्रारंभ समाजसेवियों एवं रामलीला के कमेटी के पदाधिकारियों ने भगवान के स्वरूपों की आरती उतारकर किया। कालाकरों ने सीता की खोज में जंगलों में निकले राम से हनुमान व सुग्रीव की भेंट होती हैं। जहां पर भगवान राम सीता के हरण की बात हनुमान से बताते हैं। सुग्रीव भी राम से अपने भाई बाली पर राजपाट छीनने की बात बताते हैं। भगवान राम ने सुग्रीव की बात सुनते हुए बाली का वध कर उनको राजपाट वापस दिलाते हैं। राजगद्दी मिलने के बाद पूरी ब...