अयोध्या, सितम्बर 19 -- बीकापुर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उमरनी पिपरी चौराहे पर श्री रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला मंचन में बुधवार की रात कलाकारों द्वारा अंगद रावण संवाद लक्ष्मण शक्ति आदि लीलाओं का जीवंत मंचन किया गया। देर शाम को रामलीला मंचन का शुभारंभ पूर्व जिला पंचायत सदस्य भोला सिंह और इंटर कॉलेज के प्रबंधक विनय सिंह ने श्रीरामजी के चित्र पर दीप प्रज्वलित करके एवं फीता काटकर शुभारम्भ किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भगवान राम और रामायण के आदर्श पात्रों के जीवन से सीखलेने की बात कही। रामलीला समिति द्वारा अतिथियों को रामनामी पट्टिका पहनाकर स्वागत किया गया। रामलीला मंचन के दौरान राम का पात्र अभिनय सरोज कुमार, लक्ष्मण का पात्र अभिनय अनिल शर्मा, रावण का पात्र अभिनय चिरौंजी लाल, हनुमान जी का पात्र अभिनय राकेश वर्मा...