चम्पावत, मार्च 9 -- उत्तराखंड में रामलीलाओं पर दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय, बवाना की एक टीम शोध कर रही है। इस टीम में प्रो. पुनीता गुप्ता, डॉ. चंद्रशेखर बधानी और निपुण निशांत शामिल हैं। वर्तमान में यह टीम चम्पावत जिले के छीनीगोठ, टनकपुर में मौजूद है। यह टीम देवभूमि रामलीला समिति छीनीगोठ के सचिव मुकेश जोशी के सहयोग से पात्रों, वरिष्ठ कलाकारों, पदाधिकारियों एवं दर्शकों से मिलकर रामलीला से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर रही है। शोध टीम ने छीनीगोठ रामलीला समिति के कलाकारों, पदाधिकारियों और दर्शकों के साथ रामलीला के मंचन और इतिहास पर चर्चा की। समिति के सदस्यों ने शोध टीम को अपने अनुभव और ज्ञान साझा किए। शोध टीम ने रामलीला के मंचन की वीडियोग्राफी भी की। प्रो.पुनीता गुप्ता ने बताया कि उत्तराखंड की रामलीलाओं की ऐतिहासिकता, समकालीन मंचन...