बिजनौर, सितम्बर 23 -- नगर के रामलीला मैदान में रामलीला का आयोजन जारी है। जिसमें मथुरा से आए कलाकारों द्वारा रामलीला का बहुत सुंदर मंचन दिखाया जा रहा है। सोमवार रात सीता जन्म का सुंदर मंचन किया गया। रावण के अत्याचारों से तंग देवी देवताओं के मंचन को लोगों ने खूब सराहा। कमेटी के अध्यक्ष राजवीर सिंह त्यागी, सुनील शर्मा, अमर सिंह वर्मा, पंडित पप्पू, महेंद्र, रवि, पिंटू प्रजापति आदि रहे। रामलीला मंचन देखकर मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु कोतवाली देहात। ग्राम शादीपुर में रामलीला का शुभारंभ हुआ। सोमवार की रात्रि नारद मोह लीला का मंचन किया गया। रामलीला का उद्घाटन ग्राम प्रधान के पुत्र चित्र कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमें भगवान श्री रामचंद्र के चरित्र से प्रेरणा लेनी चाहिए। रामचंद्र ने अपने जीवन में मर्यादा का पालन किया इसी...