मऊ, अक्टूबर 1 -- दोहरीघाट। ब्लॉक क्षेत्र के श्री रामलीला समिति गोंठा के तत्वावधान में मंडी परिसर में रामनगर की तर्ज पर दिन में चल रही रामलीला में बुधवार को श्रीराम की सेना लंका पर आक्रमण के लिए पहुंच गई। इस दौरान नल-नील के नेतृत्व सेतु बनाने, रामेश्वरम की स्थापना, अंगद का दूत बनकर जाना सहित अन्य लीलाओं का मंचन हुआ। लीला को देखने के लिए भारी संख्या में उपस्थित दर्शक जय श्रीराम का जयकारा लगते रहे। लीला के प्रारंभ में हनुमानजी लंका से लौटकर प्रभु राम को लंका में सीताजी का समाचार देते हैं। प्रभु श्री राम समस्त बंदरी सेना के साथ समुद्र के किनारे आते हैं और समुद्र देव से उस पर जाने के लिए रास्ता देने को विनय करते हैं। जब तीन दिन बीत जाता है और समुद्र देव रास्ता नहीं देते हैं। तब श्री राम क्रोधित होकर एक ही बार में समुद्र को सोख लेने के लिए धनुष...