बागपत, सितम्बर 29 -- दोघट कस्बे में चल रही रामलीला में बाली वध की कथा का मंचन किया गया। रामलीला देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही। दोघट कस्बे की रामलीला में श्रीराम व लक्ष्मण सीता को वन में ढूंढते हुए पंपासरोवर पहुंचते हैं। यहां उनकी हनुमान जी से भेंट होती है और हनुमान जी श्रीराम से सारा वृतांत जानकर उन्हें सुग्रीव से मिलाते हैं। सुग्रीव राम को अपने साथ हुए सारी व्यथा बताते हैं कि कैसे उनकी पत्नी को उसके भाई बाली ने हरण कर उनका सारा राज्य अपने पास रखा हुआ है। तब श्रीराम सुग्रीव से कहते है कि वह उनकी पत्नी को बाली से छुड़ाएंगे और उसका राज्य भी उसे वापस दिलाएंगे। इसके बाद सुग्रीव श्रीराम से वचन देते हैं कि वे सभी सीता माता को ढूंढ़ने में उनकी सहायता करेंगे। मंचन में दिखाया कि बाली ने मृत्यु के दौरान पुत्र अंगद को श्रीराम की सेवा में रहने ...