सहारनपुर, अक्टूबर 2 -- जिले भर में दशहरा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। प्राचीन रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला भवन में अपराजिता देवी और शस्त्रों का पूजन किया गया। इसके अलावा लोगों ने घरों में भी प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघन, रामभक्त हनुमान जी की पूजा अर्चना की। इसके साथ ही बहनों ने भाइयों के कानों पर नोरते लगाए। प्रभु श्रीराम के जयकारों से वातावरण भक्तिमय बना रहा। महानगर के भगत सिंह चौक के निकट स्थित रामलीला भवन में पंडित नितिन शास्त्री ने अपराजिता देवी और शस्त्रों का पूजन कराया। रामलीला में प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण, भरत और शत्रघुन का अभिनय करने वाले कलाकारों ने अपराजिता देवी और शस्त्रों का पूजन किया। इस दौरान प्रधान विनय जिंदल, मंत्री संजय सिंघल, कोषाध्यक्ष सुमति शर्मा, मनुज तायल, माई दयाल मित्तल, अनिल अग्रवाल, हितेश गर्ग, वैभव बंसल मौ...