बुलंदशहर, मई 2 -- रामलालगढ़ी में सड़क निर्माण होने से गलियों में हुआ जल भराव फोटो-52 रामलालगढ़ी में सड़क निर्माण होने से गलियों में हुआ जल भराव -एसडीएम से मिलकर महिलाओ ने की शिकायत सिकंदराबाद,संवाददाता। ग्राम पंचायत सिकंदराबाद देहात के माजरा रामलालगढ़ी में सड़क निर्माण होने के चलते रास्तो में जलभराव हो रहा। जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। महिलाओं ने तहसील पहुँचकर समस्या के निस्तारण के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौपा। गुरुवार को रामलालगढ़ी की महिलाएं बड़ी संख्या में तहसील पहुंची और जलभराव को लेकर एसडीएम को बताया। गुलावठी रोड़ पर सड़क निर्माण कराया जा रहा है जिससे पानी की निकासी ना होने के करण गांव की गलियों में जलभराव हो रहा है। जिससे लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान से की गई है । लेकिन कोई नहीं दिया। इस मौके...