गिरडीह, जनवरी 1 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। रामजन्म भूमि अयोध्या में 500 लंबे वर्षों के बाद भाजपा सरकार के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं समस्त सनातन धर्म प्रेमियों के प्रयास से भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ तत्पश्चात रामलला का प्राण प्रतिष्ठा पौष शुक्लपक्ष द्वादशी तिथि को 22 जनवरी 2023 में हुआ था। आज दूसरी वर्षगांठ के पावन अवसर पर बजरंगबली मंदिर बड़की सरिया में सामूहिक दीप प्रज्ज्वलित कर राम जी का गुणगान किया गया। राष्ट्र सुरक्षा एंव धर्म रक्षा के मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हुए समाज में सद्भावना का संदेश दिए। मौके पर संजय राज चंद्रवंशी, ध्रुव सोनार, भरत राम चंद्रवंशी, शांडिल्य धीरज पांडेय, बासुदेव रविदास, मोहर पंडित, हीरामन पंडित, मंदिर सेवा कार्य मे जुड़े गांव के बच्चे-बच्चियां सहित कई लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...