भागलपुर, फरवरी 27 -- भागलपुर। नाथनगर प्रखंड स्थित रामलला ठाकुरबाड़ी मधुसूदनपुर में महाशिवरात्रि के मौके पर भजन संध्या का आयोजन बुधवार को किया गया। इस दौरान शिवजी का माता पार्वती संग विवाह को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पंडितों ने संपन्न कराया। इस मौके पर भजन कार्यक्रम में श्रीकृष्ण कलायन केंद्र की निदेशक श्वेता सुमन ने अपनी भक्तिगीतों की प्रस्तुति से सभी श्रद्धालुओं को अभिभूत किया। इस मौके पर मुकेश चौधरी ने उन्हें अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर शिक्षक दिलीप झा, जीतेंद्र मणि,रमेश चौधरी, सुमन चौधरी, सुजीत झा, सिकेश,दीपक,आशीष, विक्की आदि मौजूद थे। शिव-पार्वती का विवाह पंडित शंभू झा व निर्भय मिश्र ने संपन्न कराया। इस मौके पर गांव की काफी संख्या में महिलाएं व बच्चे मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...