प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 9 -- कुंडा, संवाददाता। श्रीराम लला के दर्शन को इलाके के दर्जनों राम भक्त रविवार को अयोध्या के लिए रवाना हुए। वाहनों के काफिले को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बिहार के खरैला स्थित शीतलाधाम पर शनिवार को इलाके के दर्जनों रामभक्तों ने सुंदर कांड का पाठ व हवन पूजन कर भगवान श्रीराम के दर्शन का संकल्प लिया। रविवार को राम भक्तों की टीम वाहनों से अयोध्या धाम को रवाना हुई। उमरा पटटी, राम कोला, पिपरी, पूरे खांडेय, कुशहा आदि गांव के करीब 500 श्रद्धालुओं की टोली को सीमा त्रिपाठी, संदीप त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। श्रद्धालुओं के जय श्रीराम के जयघोष से पूरा इलाका गूंज गया। इस मौके पर देवीशंकर मिश्रा, जटा शंकर त्रिपाठी, राम लखन तिवारी, दिनेश मिश्र, छोटेलाल तिवारी, कृष्णाकांत शुक्ल, कमलाकांत, आशीष, उमाकांत तिवारी आद...