गंगापार, जनवरी 22 -- अयोध्या धाम में विगत दो वर्ष पूर्व विराजित रामलाला की दिव्य मूर्ति की दूसरी वर्षगांठ पर इलाके के मंदिरों और शिवालयों में गुरुवार को पूजा पाठ का आयोजन किया गया। इस बीच कई मंदिरों में सुंदरकांड का पाठ कर प्रसाद वितरण किया गया। घूरपुर के चौराहे स्थित शिव मंदिर इरादतगंज स्थित राम जानकी मंदिर सहित कई मंदिरों में गुरुवार को अयोध्या में रामलला की मूर्ति की स्थापना दिवस के दूसरी वर्षगांठ पर दिव्य पूजन का आयोजन किया गया। मंदिरों में हो रहे राम कीर्तन और सुंदर कांड के पाठ से समूचा इलाका गुंजायमान हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...