अयोध्या, मई 12 -- अयोध्या,संवाददाता। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट आने वाले समय में रामलला की सेवा करने के लिए भक्तों को भी मौका को देगा। इसके लिए वैशाख शुक्ल चतुर्दशी की तिथि पर राम मंदिर के निकट श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के द्वारा भक्तों की सुविधा के लिए एक निवास स्थल के निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया। रविवार को ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने निर्माण कार्य को प्रारंभ कराए जाने के लिए विधि- विधान पूर्वक पूजन- अर्चन किया। सेवा प्रकल्प चलाने के लिए वृहद योजना तैयार की गई है। इसी के निमित्त सेवा देने वाले भक्तों को ट्रस्ट द्वारा रुकने के लिए स्थान और भोजन पानी की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। जिसके लिए मंदिर परिसर के निकट रामनिवास मंदिर के प्रांगण में दो हजार स्क्वायर फीट में निवास स्थान तैयार करने की योजना है। भूमि प...