प्रमोद प्रवीण, जनवरी 19 -- Lok Sabha Elections: 22 जनवरी को अयोध्या में राम लला की भव्य प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। उस दिन का गवाह बनने के लिए देश भर से श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने भूतपूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जन्मशती के मौके पर 22 से 24 जनवरी तक तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया है। 24 जनवरी को कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती है। इसी के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय जन्मशती कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस तीन दिनों के कार्यक्रम का मुख्य आयोजन 24 जनवरी को होना है, जब नीतीश राजधानी पटना के वेटरीनरी कॉलेज मैदान में एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे। उसी दिन वह कर्पूरी ठाकुर के पैतृक गांव पितौंझिया (अब इसे कर्पूरी ग्राम के नाम से जाना जाता है) भी जाएंगे और वहां से लौटकर पटना...