उरई, जनवरी 23 -- कालपी(उरई)। कालपी धाम में श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के दो वर्ष पूरे होने पर सर्राफा व्यापार कमेटी कालपी धाम ने भव्य भंडारे का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सर्राफा व्यापार कमेटी के अध्यक्ष अरविन्द सोनी ऊर्फ कल्लू सोनी ने की। इस अवसर पर कमेटी के सभी पदाधिकारी व सदस्यगण पूरे उत्साह के साथ आयोजन में जुटे रहे। भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं, व्यापारियों एवं स्थानीय नागरिकों ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन स्थल पर जय श्रीराम के उद्घोष से वातावरण भक्तिमय बना रहा। श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध एवं उत्तम भोजन की व्यवस्था की गई, जिसे कमेटी के सदस्यों ने स्वयं सेवा भाव से परोसा। अध्यक्ष अरविन्द सोनी ऊर्फ कल्लू सोनी ने कहा कि श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का पर्व सनातन संस्कृति के लिए ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण क्षण है। ऐसे पाव...