हापुड़, अगस्त 20 -- हापुड़ संवाददाता। बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम डेहरा रामपुर में हुए रामलखन हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने मृतक के भाई को हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त फावड़ी बरामद कर ली है। पुलिस का दावा है कि मृतक द्वारा बिना बंटवारा हुआ दो बीघा जमीन बेच दी थी और शराब पीकर लोगों से विवाद करता था। इसी को लेकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि 12 अगस्त को सूचना मिली थी कि ग्राम डेहरा रामपुर निवासी रामलखन का शव घर में मिला था। बाहर से दरवाजा बंद था। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया था। फार्रेंसिक टीम ने भी साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की थी। विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रखे पुलिस ने मामले की जांच की थी।...