कोडरमा, मई 27 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। रामलखन सिंह यादव इंटर कॉलेज, झुमरी तिलैया में कक्षा 11वीं में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। विज्ञान, वाणिज्य व कला में नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्राचार्य डॉ. जितेंद्र बहादुर ने कहा है कि सीटें सीमित हैं। इच्छुक छात्र-छात्राएं शीघ्र अपना नामांकन करा सकते हैं। बताया कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान विषय चयन को लेकर किसी भी प्रकार की उलझन से निपटने के लिए संबंधित विषयों के शिक्षक कॉलेज परिसर में मौजूद रहेंगे। इससे छात्रों को अपनी रुचि और लक्ष्य के अनुसार विषय चुनने में सुविधा मिलेंगी। विद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ अनुशासन और नेतृत्व क्षमता के विकास के लिए एनसीसी (राष्ट्रीय कैडेट कोर) की भी सुविधा उपलब्ध है। जो छात्र एनसीसी में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें इसके लिए भी अलग से विकल्प दि...