प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 21 -- रामपुर बावली, हिन्दुस्तान संवाद प्रधान पद के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना के बाद परिणाम की घोषणा कर दी गई। उपचुनाव में रामलखन कोरी को विजयी घोषित किया गया। जबकि प्रभावती दूसरे व सविता देवी तीसरे स्थान पर रहीं। मतगणना के बाद आरओ ने परिणाम की घोषणा की। इसके बाद जीते प्रत्याशी को प्रमाण पत्र प्रदान किया। इसके बाद समर्थकों ने जीते प्रत्याशी को फूल माला से स्वागत कर मिठाई खिलाकर खुशी जतार्ई। रामपुर संग्रामगढ़ ब्लॉक के हरनाहर में 19 फरवरी को हुए उपचुनाव के बाद 21 फरवरी शुक्रवार को ब्लॉक परिसर में मतगणना हुई। दो बूथों की दो राउंड में मतगणना हुई। मतगणना में 384 मत पाने वाले रामलखन कोरी को विजयी घोषित किया गया। निकटतम प्रत्याशी प्रभावती को 311 व सविता देवी को कुल 65 मत ही मिले। 35 मत अवैध पाए गए। आरओ जिला दिव्यांग अधिकार...