कोडरमा, जून 1 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। जैक द्वारा जारी 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में रामलखन सिंह यादव इंटर कॉलेज, झुमरीतिलैया के छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन कर सफलता का परचम लहराया है। कॉलेज के विज्ञान संकाय में कुल 728 बच्चों ने परीक्षा दी, जिसमें से 572 ने प्रथम श्रेणी और 94 ने द्वितीय श्रेणी से सफलता प्राप्त की। कुल मिलाकर सफलता दर 91.48 प्रतिशत रही। कॉलेज के छात्र पप्पू यादव ने 90.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विज्ञान संकाय में प्रथम वहीं वाणिज्य संकाय में कुल 86 छात्रों में से 75 ने प्रथम श्रेणी और 11 ने द्वितीय श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की। इस संकाय में रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। कॉलेज के छात्र अनमोल केशरी ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। बच्चों के इस सफलता पर कॉलेज प्रबंधन ने उन्हें ब...