रांची, नवम्बर 6 -- मुरहू, प्रतिनिधि। गुमला जिले के कामडारा थाना क्षेत्र के खूंटी-सिमडेगा पथ पर पोकला बाजार के पास एक एसयूवी की टैंकर से टक्कर हो गई। हादसे में खूंटी जिले के मुरहू थाना क्षेत्र के हांसा गांव के दो युवकों 38 वर्षीय शिवदत्त मांझी और 36 वर्षीय अनुज मांझी की मौके पर मौत हो गई। वहीं एसयूवी पर सवार पांच लोग प्रभाष कुमार मांझी (गजगांव, मुरहू), रंजीत महतो (बांदे मुरहू), अमित महतो, चंद्रू महतो (दोनों रेवा, खूंटी) और सुनील कुमार (जुरदाग, कर्रा निवासी) गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना गुरुवार की भोर लगभग साढ़े चार बजे की है। दुर्घटना में मृत शिवदत्त मांझी और अनुज मांझी के शव का पोस्टमार्टम गुमला सदर अस्पताल में हुआ। दोनों का शव गुरुवार की शाम लगभग साढ़े तीन बजे हांसा गांव लाया गया। दोनों शवों के गांव पहुंचते परिजन चीत्कार मारकर रोने-बिलख...