सिमडेगा, सितम्बर 19 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित होने वाले तीन दिवसीय रामरेखा मेला-सह-रामरेखा महोत्सव की तैयारी को लेकर बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता डीसी कंचन सिंह और एसपी एम अर्शी ने संयुक्त रुप से की। बैठक में मेला के दौरान विधि-व्यवस्था, सुरक्षा, पार्किंग, साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में समिति के सदस्यों ने जानकारी दी कि इस वर्ष मेला का आयोजन चार से छह नवम्बर तक आयोजित होगा। मुख्य आयोजन कार्तिक पूर्णिमा के दिन होगा। जिस अवसर पर छत्तीसगढ़, उड़ीसा, झारखंड, बिहार सहित विभिन्न राज्यों से हजारों-लाखों की संख्या में श्रद्धालु रामरेखा धाम पहुंचकर पूजा-अर्चना करते हैं। समिति द्वारा बताया गया कि मंदिर दर्शन, पार्किंग एवं श्रद्धालुओं की मूलभूत व्यवस...