सिमडेगा, नवम्बर 4 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सिमडेगा विधायक सह कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूषण बाड़ा ने प्रथम राजकीय रामरेखा महोत्सव के आयोजन के लिए सरकार को बधाई दी है। उन्होंने कार्तिक पुर्णिमा पर सभी श्रद्धालुओं को शुभकामना देते हुए कहा कि श्री रामरेखा धाम में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेला सह धार्मिक अनुष्ठान को राजकीय महोत्सव का दर्जा देकर सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाया है। राजकीय दर्जा मिलने से श्री रामरेखा धाम अब राज्य के प्रमुख धार्मिक पर्यटन स्थलों में शुमार होगा। जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार और आर्थिक विकास के नए अवसर भी मिलेंगे। विधायक ने कहा कि महागठबंधन सरकार का यह निर्णय न केवल धार्मिक आस्था का सम्मान है, बल्कि सिमडेगा जिले की सांस्कृतिक पहचान और पर्यटन संभावनाओं को नई ऊँचाई देने वाला कदम है। विधायक ने कहा कि महागठबंधन सरकार ने यह ...