सिमडेगा, नवम्बर 11 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। श्रीरामरेखाधाम विकास समिति की कार्यकारिणी की बैठक महंत अखंड दास जी महाराज की अध्यक्षता में हुई। बैठक में रामरेखा मेला के आयोजन की समीक्षा करते हुए आय व्यय का व्योरा पेश किया गया। महंत ने सभी तरह के लेनदेन का कार्य पुर्ण करने के बाद आम बैठक करने का निर्देश दिया। इसके अलावे मेला में हुई कमियो की समीक्षा करते हुए भविष्य में सभी कमियो को दूर करते हुए श्रद्धालुओं के लिए और सुविधाजनक माहौल तैयार करने का निर्णय हुआ। बैठक में मेले के समय पहाड़ में श्रद्धालुओ के आने जाने की व्यवस्था को भी सुलभ बनाने के लिए चर्चा की गई। इसके अलावे अन्य कई विंदुओ पर भी चर्चा हुई। बैठक का समापन रामधून एवं जयकारे के साथ हुआ। बैठक में समिति के कई पदधारी एवं सदस्य उपस्थित थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...