सिमडेगा, नवम्बर 5 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। प्रथम राजकीय रामरेखा महोत्सव में सुर और भावना का ऐसा संगम हुआ जिसने हर श्रोता के दिल को छू लिया। रामरेखा महोत्सव में सिर्फ संगीत नहीं, बल्कि कला, संस्कृति, गौरवमयी इतिहास और समर्पण की एक झलक देखने को मिली। हर प्रस्तुति ने यह साबित किया कि सच्ची कला दिलों को जोड़ती है चाहे वह मीरा की भक्ति हो या राधा की प्रेम-भावना। मंच पर जब एसपी एम अर्शी और पूजा चटर्जी ने 'एक मीरा और एक राधा' की भावनाओं को सुरों में पिरोया, तो पूरा सभागार तालियों की गूंज से भर उठा। एसपी एम अर्शी की ओर से पेश किए गए कुछ अन्य गीतों ने भी कार्यक्रम की गरिमा को कई गुना बढ़ा दिया। मंच पर उनकी जुगलबंदी ने संगीत प्रेमियों को भावनाओं के उस रंग में रंग दिया, जहां आत्मविश्वास की गूंज रही। महोत्सव के पहले दिन गायिका शालिनी दूबे, केदार द...