सिमडेगा, नवम्बर 4 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। राजकीय रामरेखा महोत्सव की तैयारी को लेकर डीसी कंचन सिंह ने सोमवार को जिले के अधिकारियों के साथ सोमवार की शाम रामरेखाधाम का निरीक्षण किया। मौके पर डीसी ने श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखकर दुकान लगाने, पार्किंग व्यवस्था करने का निर्देश दिया। रामरेखा महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम के लिए बनाए जा रहे स्टेज एवं दर्शक दीर्घा का भी निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। डीसी ने कहा कि मेले में विधि व्यवस्था के संधारण के लिए अधिकारियों एवं कर्मियो की प्रतिनियुक्ति की गई हे इसके अलावे पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है। निरीक्षण के बाद डीसी कंचन सिंह, डीडीसी दीपांकर चौधरी, एसी ज्ञानेंद्र, डीएसपी रणवीर सिंह, एसडीपीओ बैजु उरांव, एसडीओ प्रभात रंजन ज्ञानी ने राम...