सिमडेगा, नवम्बर 4 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। पूर्व मंत्री विमला प्रधान ने सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा के द्वारा रामरेखा मेला को राजकीय मेला का दर्जा दिए जाने का क्रेडिट लिए जाने संबंधित बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। विमला प्रधान ने कहा कि वर्ष 2015 में भी रघुवर दास के सरकार में जिले में रामरेखा महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ था। इसके बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के द्वारा रामरेखाधाम के विकास के लिए केंद्र सरकार से 25 करोड़ की राशि भी स्वीकृत करायी गई थी लेकिन जनप्रतिनिधियों एवं राज्य सरकार की लापरवाही के कारण आजतक इस पेसे का उपयोग नहीं हो पाया है जो इनकी कार्यशैली को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों पर किसी भी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि रामरेखा मेला को राजकीय महोत्सव के रूप में मनाने की रूपरेखा जिला ...