सिमडेगा, सितम्बर 19 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी के निर्देश पर डीडीसी दीपांकर चौधरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को रामरेखा धाम वृहत ग्रामीण पाइप लाइन जलापूर्ति योजना के सफल संचालन को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में योजना की मरम्मती एवं रखरखाव पर विस्तृत से चर्चा हुई। डीडीसी ने विभागीय समन्वय के साथ सभी वीडब्ल्यूएससी की बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया। साथ ही योजना के सुचारू संचालन हेतु विभागीय नियमों के अनुसार जलकर शुल्क निर्धारित करने तथा विस्तृत सर्वे कर एक सप्ताह के भीतर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक में संबंधित पंचायतों के मुखिया, जलसहिया, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...