बक्सर, नवम्बर 5 -- बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर एडीएम अरूण कुमार सिंह बुधवार को रामरेखा घाट पर स्नानार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रामरेखा घाट परिसर, आवागमन मार्ग, बैरिकेडिंग, सुरक्षा प्रबंधन सहित भीड़ नियंत्रण की व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही वहां तैनात पुलिस बल, दंडाधिकारी, नप सहित अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। खास करके वहां भीड़ प्रबंधन, नदी किनारे सुरक्षा, लाइफ गार्ड की उपलब्धता, मेडिकल के प्रथम उपचार सुविधा और साफ-सफाई को लेकर जरूरी बातें कहीं। कहा कि इस पावन पर्व पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि प्राथमिकता है। निरीक्षण के क्रम में एडीएम ने देर रात व सुबह के समय भी सुरक्षा बलों को पूरी सतर्कता के साथ मौजूद रह...