बक्सर, फरवरी 17 -- बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मुंडन संस्कार को लेकर शहर के रामरेखा घाट पर सोमवार को काफी भीड़ थी। मुंडन का मुहूर्त होने के चलते दूर-दूर से लोग अपने बच्चें व परिवार के साथ उत्तरायण गंगा किनारे स्थित रामरेखा घाट पहुंचे थे। सोमवार को सुबह से ही घाट पर भीड़ जुटनी शुरू हो गई। इस जिले के अलावा भोजपुर, कैमूर, रोहतास और बलिया व गाजीपुर से लोग बच्चों का मुंडन कराने रामरेखाघाट पर पहुंचे थे। गीत-संगीत गाती महिलाओं और युवतियों की टोली विभिन्न वाहनों से बक्सर पहुंची। इसके वजह से किला मैदान का समूचा परिसर वाहनों से पटा रहा। वहीं पुलिस चौकी से लेकर रामरेखा घाट तक का इलाका दिनभर भीड़ से जाम था। ऐसे में भीड़ को नियंत्रित करने में ट्रैफिक पुलिस के जवानों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इधर, घाट पर पंडितों की मौजूदगी में पारंपरिक विधि-विधान से ...