बक्सर, अक्टूबर 9 -- गंगा में डूबकर जाने देने वाला युवक राजू जरिगांवा का है निवासी बक्सर, हमारे संवाददाता। शहर के रामरेखा घाट पर बीते बुधवार को स्नान के दौरान गंगा में डूबे युवक की पहचान हो गई है। हालांकि अभी तक उसका शव बरामद नहीं किया जा सका है। बता दें कि बीते बुधवार की सुबह करीब 8 बजे रामरेखा घाट पर गंगा स्नान के दौरान एक युवक डूब गया। घाट पर पड़े उसके कपड़ों के जरिए उसके पहचान की प्रयास की जा रही थी। इसी बीच उसके परिजन वहां पहुंचे और कपड़ों के जरिए उसकी पहचान की। पुलिस के मुताबिक युवक का नाम राजू चौबे है। करीब 26 वर्षीय राजू मुफस्सिल थाना के जरिगांवा निवासी स्व कैलाश बिहारी चौबे का पुत्र था। फिलहाल वह शहर के पांडेयपट्टी स्थित ठाकुरबाड़ी के पीछे रहता था। ग्रामीणों ने बताया कि राजू अविवाहित था। इधर, घटना के 24 घंटे बीत जाने के बावजूद उसक...