सिमडेगा, नवम्बर 4 -- सिमडेगा जिला प्रतिनिधि रामरेखाधाम में लगने वाले मेले का उदघाटन मंहत अखंड दास जी महारज, डीसी कंचन सिंह, एसपी एम अर्शी, जैन साध्वी आदि ने विधि विधान के साथ पूजन कर किया। मौके पर जिले के वरीय अधिकारी, समिति के पदधारी एवं जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे। मौके पर अतिथियों ने रामरेखा धाम की सुंदरता का बखान करते हुए कहा कि भगवान ने खुद अपने हाथों से इसे सजाया है। उन्होंने कहा कि रामरेखा की पहचान विश्व स्तर पर है। मेले में पहुंचने वाले लाखो श्रद्धालुओ को कार्तिक पूर्णिमा की शुभकामना देते हुए लोगो से भगवान राम के आर्दशो का पालन करते हुए समाज और राज्य के विकास में आगे आने की बात कही। इससे पुर्व अतिथियों ने गुफा में स्थापित भगवान के विग्रहों का दर्शन किया। इसके बाद डीसी, एसपी का रामरेखाधाम समिति के द्वारा स्वागत भी किया गया। मौके पर ज...