बक्सर, जनवरी 11 -- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। रिश्तेदार के दाह-संस्कार के लिए बक्सर आए यूपी के गाजीपुर जिले के युवक की बाइक चोरों ने रामरेखाघाट से गायब कर दी। इस संबंध में युवक ने टाउन थाना में बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। यूपी के गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद थाना के जफरपुरा मुहल्ला निवासी अभिषेक वर्मा के मुताबिक बीते शनिवार को अपने रिश्तेदार के दाह-संस्कार के लिए वह बाइक से बक्सर आया था। दोपहर में रामरेखाघाट पर सभी लोगों के साथ वह भी स्नान करने पहुंचा। बाइक विवाह मंडप के सामने खड़ी कर वह गंगा स्नान करने चला गया। चालीस मिनट बाद लौटा तब तक उसकी बाइक गायब हो चुकी थी। काफी खोजबीन के बावजूद बाइक का कुछ पता नहीं चल पाया। इसके बाद उसने इस संबंध में टाउन थाना में मुकदमा दर्ज करा दिया। हालांकि आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से यह पता...