बक्सर, अक्टूबर 8 -- पेज तीन के लिए --- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के रामरेखाघाट पर बुधवार की सुबह एक युवक गंगा स्नान के दौरान लापता हो गया। काफी प्रयास के बावजूद उसका कुछ पता नहीं चल पाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह एक युवक रामरेखाघाट पर पहुंचा। उसने अपने कपड़े उतारे और विवाह मंडप के बगल में लगी चौकी पर रख स्नान करने चला गया। स्नान के दौरान वह गहरे पानी में चला गया। घाट पर मौजूद लोग कुछ कर पाते उससे पहले वह गंगा की धारा में बह गया। घाट पर मौजूद लोगों ने टाउन थाना की पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के कपड़ों को कब्जे में ले पहचान का प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई। युवक का अभी तक कुछ पता नहीं है। उसने नीली शर्ट और काला ट्राउजर पहन रखा था। पुलिस को एक गमछा भी मिला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...