बोकारो, जनवरी 26 -- रामरूद्र सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस चास में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार व उप-प्राचार्य ने की। इस अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने मतदान के महत्व को समझते हुए लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया। कार्यक्रम में पिछले चुनाव के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले वॉलिंटियर्स को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान जिला निर्वाचन पदाधिकारी के प्रतिनिधि की देखरेख में प्रदान किया गया। विद्यालय के प्राचार्य ने कहा मतदान एक नागरिक का सबसे महत्वपूर्ण कर्तव्य है। हमें देश के विकास में अपनी भूमिका निभाने के लिए हर चुनाव में सक्रियता से मतदान करना चाहिए। उप-...