बोकारो, अगस्त 4 -- चास। चास रामरुद्र हाई स्कूल परिसर में रविवार को योग सेवा का 21वां वार्षिक समारोह मनाया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यकम की प्रस्तुति आकर्षण का केन्द्र रहा। बच्चियों की योग प्रस्तुति के माध्यम से शिव नृत्व व तांडव कर लोगों को मंत्रमुग्ध किया। मौके पर योग प्रशिक्षक सह योग सेवा के गुरु विजय कुमार ने कहा कि योग सेवा शिविर की शुरूआत दो चार लोगों के साथ शुरू हुई। इसके बाद शिविर की लोकप्रियता बढ़ती गई। यहां से 500 से अधिक लोग विभिन्न जटील सहित असाध्य रोग से योग के माध्यम से ठिक हुए है। कई ऐसे लोग जो आगे स्वस्थ्य होने की उम्मीद छोड दिया था। श्री कुमार ने आमजनों को भी इस भागदौड की जीवनशैली में सुबह योग अपनाने की अपील की। इस मौके पर नरेश प्रसाद , नंदलाल वर्णवाल, दिलीप वर्णवाल, मुरारी, माला, पुष्पा सहित अन्य शामिल रहे।

हिंदी हिन्...