बोकारो, नवम्बर 5 -- बोकारो। जिला शिक्षा पदाधिकारी बोकारो के निर्देशानुसार नमामि गंगे योजनान्तर्गत गंगा उत्सव 2025 का आयोजन मंगलवार को जिला रामरुद्र मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय चास में किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में नदी संरक्षण, जैव-विविधता संरक्षण, अर्थ-गंगा, जैविक खेती व प्रकृति संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में नमामि गंगे के जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रीतम राज व उनके सहयोगी आशीष कुमार महतो उपस्थित थे। इस अवसर पर रंगोली, कविता लेखन व क्विज़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने अत्यंत उत्साह के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और गंगा नदी के महत्व, संरक्षण व स्वच्छता के संदेश को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया। कविता लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान साज़िदा, ...