सीवान, सितम्बर 13 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। अब जबकि नवरात्र करीब आने वाला है, शहर समेत पूरे जिले में पूजा-पंडाल व प्रतिमा निर्माण में तेजी आ गई है। शहर के ललित बस स्टैंड, रामराज मोड़, पी देवी मोड़ व पकड़ी मोड़ पर बनने वाले भव्य व विशाल पंडाल को देखने के लिए शहर के अलावा जिले के अन्य प्रखंडों से भी लोग पहुंचते हैं। यहां के पूजा-पंडालों की चर्चा सारण व गोपालगंज तक होती है। बहरहाल, हर साल की तरह इस साल भी शहर के रामराज मोड़ पर पूजा पंडाल का निर्माण जोर पकड़ चुका है। यहां पूजा का यह 43 वां वर्ष है। श्री दुर्गा पूजा सेवा समिति के बैनर तले 1983 से यहां पूजा पंडाल बनाकर देवी दुर्गा की आराधना दुर्गापूजा में होती है। इस वर्ष प्रज्ञा टेंट हाउस के प्रोपराईटर रमेश कुमार की देखरेख में कोलकाता मधुपुर के 10 श्रमिक पंडाल बना रहे हैं। पूजा समिति के...